News

Monday 26 December 2011

लोकपाल का अंतिम स्वरुप संसद तय करेगी

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
 
लोकपाल का अंतिम स्वरुप संसद तय करेगी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

 कोलकाता, 26 दिसम्बर (सीएमसी) : सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग कर रहे अन्ना हजारे के अनशन से पहले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि यह तय करना संसद का काम है कि कानून का अंतिम स्वरूप क्या होना चाहिए।
 मुखर्जी ने दक्षिण कोलकाता स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कहा ‘कानून बनाना संसद का काम है । हमने अन्ना हजारे और उनकी टीम के साथ कई दौर की वार्ता की थी । हम उनके बिन्दुओं को जानते हैं । उनके साथ बैठकों के लगभग नौ दौर पहले ही हो चुके हैं । उसके बाद भी वार्ताकारों के जरिए उनके साथ कुछ चर्चा हुई ।’
 अनशन पर जाने की हजारे की चेतावनी और कानून पर कल संसद में होने जा रही चर्चा के बारे में टिप्पणी मांगे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘यह तय करना संसद का काम है कि कानून का अंतिम स्वरूप क्या होना चाहिए ।’
 मुखर्जी ने कहा ‘हम कानून को सदन के विचार के लिए लाए । मैं इस पर समय पूर्व कोई टिप्पणी नहीं कर सकता कि सदस्य क्या करेंगे और कानून के विभिन्न प्रावधानों पर क्या प्रतिक्रिया देंगे । आपको यह बाद में पता चलेगा ।’
 हजारे कमजोर लोकपाल विधेयक के खिलाफ मंगलवार से मुम्बई के एमएमआरडीए मैदान में तीन दिन के अनशन पर बैठने वाले हैं ।
 टीम अन्ना ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सांसदों को खुला पत्र भेजकर वास्तविक और यथासंभव श्रेष्ठ भ्रष्टाचार विरोधी कानून बनाने की मांग की थी जो लोकपाल के लिए स्वतंत्र जांच इकाई भी उपलब्ध कराए ।

No comments:

Post a Comment