cleanmediatoday.blogspot.com
सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए के 100 रैंकिंग में शामिल
क्लीन मीडिया संवाददाता
सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए के 100 रैंकिंग में शामिल
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 13 फरवरी, (सीएमसी) भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पटाया ओपन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के दम पर डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर से चोटी की 100 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रही।
सानिया इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भले ही चीनी ताइपै की सु वेई सीह से 5-7, 3-6 से हार गयी लेकिन अंतिम आठ में पहुंचने के कारण वह रैंकिंग में 14 स्थान की लंबी छलांग लगाने में सफल रही। इस साल की शुरुआत 88वें नंबर से करने वाली सानिया अब 97वें स्थान पर काबिज हो गयी हैं।
No comments:
Post a Comment