cleanmediatoday.blogspot.com
2 जी फैसले का निवेश पर कोई असर नहीं- मोइली
क्लीन मीडिया संवाददाता
2 जी फैसले का निवेश पर कोई असर नहीं- मोइली
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता, 6 फरवरी, (सीएमसी) कम्पनी मामलों के केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने सोमवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 2जी लाइसेंस खारिज किए जाने के फैसले का विदेशी निवेश पर कोई असर नहीं होगा।
मोइली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हर किसी को समझना चाहिए कि हर देश के अपने नियम-कानून होते हैं। यदि देश की संपदा का वितरण उस देश के नियमों के विरुद्ध होगा, तो किसी को भी इसका अंजाम पता होना चाहिए। ईमानदारी से हुए सौदों को हमेशा लाभ मिलेगा, जबकि बेइमानी पर आधारित सौदों के साथ समस्या होगी।
No comments:
Post a Comment