News

Sunday, 5 February 2012

टीम इंडिया को 216 रन की चुनौती

cleanmediatoday.blogspot.com

टीम इंडिया को 216 रन की चुनौती
क्लीन मीडिया संवाददाता
मेलबर्न, 5 फरवरी (सीएमसी) :  ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को खेले जा रहे त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 32-32 ओवरों का हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 5 विकेट पर 216 रन बना लिए। भारत को अब 32 ओवर में 217 रन का लक्ष्य प्राप्त करना है।
 मैच में बारिश के व्यवधान डालने की वजह से हुई समय की बर्बादी की भरपाई के लिए ओवरों में कटौती की गई। इससे पहले खेल रोके जाने तक आस्ट्रेलिया ने 11 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए थे।
 भारत ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आस्ट्रेलिया की ओर से वेड के साथ पारी की शुरुआत करने आए डेविड वार्नर 15 रन के कुल योग पर आर.विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। वार्नर ने छह रन बनाए।
 इसके बाद पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी दो रन के निजी योग पर विनय की गेंद पर सुरेश रैना को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से विनय कुमार ने  कुल 3 विकेट झटके।
 इस मुकाबले में भारत ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आराम दिया है। आस्ट्रेलिया की ओर से हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन और वेड का यह पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है।

No comments:

Post a Comment