News

Thursday, 2 February 2012

एक व्यक्ति की हत्या के मामले में 27 को उम्र कैद

cleanmediatoday.blogspot.com
एक व्यक्ति की हत्या के मामले में 27 को उम्र कैद 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
बिहारशरीफ, दो फरवरी (सीएमसी)  : बिहार के नालंदा जिला की एक अदालत ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गुरुवार को 27 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
 अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश (चतुर्थ) सतीश चंद्र सिंहा ने अस्थावां थाना अंतर्गत धोबी बिगहा निवासी रविंद्र महतो की हत्या के मामले में आज 27 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।
 सजा पाने वाले अभियुक्तों में रामस्वरूप यादव, विजय यादव, अशोक यादव, प्रफुल्ल यादव, कृष्णा यादव, छोटे यादव, धानू यादव, योगेंद्र यादव, भोलू यादव, बिलाख यादव, राजेंद्र यादव, नारायण यादव, बलम यादव, सुंदर यादव, शिवबालक यादव, शौकी यादव, जागो यादव, भैरव यादव, महेंद्र यादव, साधू यादव, राजेश यादव, सुरेश यादव, रूपलाल यादव, शिवबालक यादव, नवल यादव, श्रवण यादव और सिया यादव शामिल हैं।
 इन अभियुक्तों पर भूमि विवाद को लेकर रविंद्र महतो की 5 दिसंबर 1990 को जिराईन नदी में स्नान करने के दौरान लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप है।

No comments:

Post a Comment