cleanmediatoday.blogspot.com
पुलिस और सेना के जवान भिड़े
क्लीन मीडिया संवाददाता
पुलिस और सेना के जवान भिड़े
क्लीन मीडिया संवाददाता
पुणे: 1 फरवरी, (सीएमसी) यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर आज शाम सेना के कुछ जवानों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गयी जिससे तनाव फैल गया।
पुलिस के अनुसार, कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग से संबद्ध एक जवान को संभाजी ब्रिज पर प्रवेश निषिद्ध क्षेत्र में मोटरसाइकिल से जाने पर रोक दिया गया। वह जवान बाद में अपने मित्रों के साथ लौटा और नजदीकी चौकी पर पुलिसकर्मियों के साथ बदलसूकी की। जवानों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे भी तोड़ दिए।
डीसीपी संजय जाधव ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment