News

Friday, 10 February 2012

Flowers' gift for Delhites

cleanmediatoday.blogspot.कॉम

दिल्ली वासियों को फूलो  का तोहफा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 10 फरवरी, (सीएमसी)  राष्ट्रपति भवन का भव्य मुगल गार्डन शुक्रवार को जनता के लिए खोल दिया गया। यहां आकर लोग रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर रहे है।
पंद्रह एकड़ से अधिक भूमि में फैले मुगल गार्डन को आकर्षक रूप देने के लिए राष्ट्रपति भवन के बागवानी विभाग ने महीनों कड़ी मेहनत की है। विभाग ने गुलाब की 120 किस्में, ट्यूलिप की संकर प्रजाति, गुलबहार व डहलिया जैसे फूलों की विभिन्न किस्में तथा विशाल पेड़ों का बोन्साई संस्करण दिखाया जा रहा है। यह उद्यान 10 फरवरी से 15 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा।
मुगल गार्डन के बागवानी अधिकारी निगम सेमवाल ने बताया, हम उद्यान को आकर्षक रूप देने की योजना महीनों पहले ही बना लेते हैं और पौधरोपण के समय ही रंग-योजना तैयार कर लेते हैं।
यह उद्यान 10 फरवरी से 15 मार्च तक सभी दिनों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा, लेकिन शाम चार बजे के बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment