cleanmediatoday.blogspot.com
अमेरिका में भेदिया कारोबार रोधी बिल पारित
क्लीन मीडिया संवाददाता
अमेरिका में भेदिया कारोबार रोधी बिल पारित
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 3 फरवरी, (सीएमसी) अमेरिकी सीनेट ने भेदिया कारोबार रोधी विधेयक को पारित कर दिया जिसके तहत सांसद अपना दायित्व पूरी करते समय मिली जानकारी के आधार पर शेयरों में कारोबार नहीं कर सकेंगे।
स्टॉप ट्रेडिंग ऑन कांग्रेसनल नॉलेज विधेयक को अब प्रतिनिधि सभा में भेजा जाएगा जहां इसके पारित होने पर इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा और यह कानून का रूप लेगा।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ‘ किसी को भी गैर सार्वजनिक जानकारी के आधार पर शेयरों में कारोबार करने का लाभ नहीं मिलना चाहिए। मुझे खुशी है कि सीनेट ने स्टाक एक्ट को पारित कर दिया और अब मैं प्रतिनिधि सभा से इस विधेयक को पारित करने की गुजारिश करूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘ अमेरिकी लोगों और सरकार के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी तरह के और भी कदम उठाए जाने हैं जैसे चुने गए अधिकारियों पर उन उद्योगों के शेयर रखने की मनाही जिन्हें वे प्रभावित कर सकते हैं आदि।’
No comments:
Post a Comment