cleanmediatoday.blogspot.com

पी ओ के में क्यों है चीनी सैनिक-कृष्णा
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
बीजिंग, 10 फरवरी (सीएमसी) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चीनी सैनिकों की मौजूदगी से चिंतित भारत ने यहां चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ यह मुद्दा उठाया है। चीन की यात्रा पर आए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल चीनी नेताओं के साथ अपनी बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठाया।
चीन के अपने समकक्ष यांग जीची समेत वहां के कई नेताओं से भेंट करने वाले कृष्णा ने कहा कि वार्ता के दौरान मैंने पी ओ के में चीनी सैनिको की मौजुदगी पर भारत की चिंता से अवगत कराया है।
चीनी नेताओं के साथ बातचीत के बाद कृष्णा ने कहा कि पीओके में चीनी मौजूदगी के मुद्दे पर (भारत का कहना है कि) जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान का कब्जा ही अवैध है। यह विषय चीनी नेतृत्व के संज्ञान में बार बार लाया गया है और भारत इस पर अडिग है। हाल ही में सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने नयी दिल्ली में कहा था कि पीओके में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक समेत करीब 4000 चीनी सैनिक हैं।
No comments:
Post a Comment