cleanmediatoday.blogspot.com

कर्नाटक के मंत्रियों को जेल में डालो- अन्ना हजारे
क्लीन मीडिया संवाददाता
कर्नाटक के मंत्रियों को जेल में डालो- अन्ना हजारे
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 9 फरवरी, (सीएमसी) कर्नाटक विधानसभा में मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कर्नाटक के तीनों पूर्व मंत्रियों को जेल भेजे जाने की मांग की।
उन्होंने कहा, अश्लील वीडियो देखने वालों में एक महिला एवं बाल विकास मंत्री है और यह वीडियो एक तीसरे मंत्री द्वारा भेजा गया था। सामाजिक कार्यकर्ता ने ऐसे लोगों को विधानसभा से निष्कासित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विधानसभा का अपमान किया है और इन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
अन्ना हजारे ने कहा, इन लोगों को विधानसभा से तुरंत निष्कासित किया जाना चाहिए क्योंकि इन्होंने विधानसभा का अपमान किया है। इन लोगों ने संविधान का अपमान किया है, इसके लिए इन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। अन्ना हजारे ने कहा कि संविधान के मुताबिक विधानसभा और संसद पवित्र मंदिर हैं।
No comments:
Post a Comment