cleanmediatoday.blogspot.com
सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करे- सुप्रीम कोर्ट
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 3 फरवरी, (सीएमसी) थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के उम्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सरकार को झटका लगा है। कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार को अपना पक्ष बताने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 10 फरवरी तय की है।
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि लगता है कि सरकार की ओर से अपनाई गई प्रक्रिया सही नहीं थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को 10 फरवरी को को अपना अपना पक्ष रखने को कहा है। सरकार का कहना है कि सेनाध्यक्ष की जन्मतिथि 1950 है। 30 दिसंबर के नोटिफिकेशन में सेनाध्यक्ष की जन्मतिथि 10 मई 1950 दर्ज है।
The central govt's approach towards the problem is ridiculous!
ReplyDeleteThe central govt's approach towards the problem is ridiculous! what will happen to the govt?
ReplyDelete