cleanmediatoday.blogspot.com
कर्नाटक के मंत्रियो को कारण बताओ नोटिस
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेंगलुरु: 10 फरवरी, (सीएमसी) कर्नाटक में विधानसभा कार्यवाही के दौरान अश्लील वीडियो देख रहे तीन मंत्रियों को सीधे अयोग्य नहीं करार देने पर विपक्ष की आलोचना झेल रहे राज्य विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया ने कहा कि नैसर्गिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
बोपैया ने कहा कि विधानसभा कार्यवाही के दौरान हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से वह भी आहत हुए और यहां तक कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने पर विचार किया था। उन्होंने इन आलोचनाओं से अपना बचाव किया कि सदन के संरक्षक होने के बावजूद उन्होंने कठोर कदम नहीं उठाया। बोपैया ने इस घटना पर अपना गुस्सा जताया जिसने राष्ट्रीय स्तर पर हंगामा मचा दिया और भाजपा सरकार को शर्मसार किया। उन्होंने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन कोई मेरे बारे में नहीं सोचता। स्वाभाविक रूप से इस तरह की घटनाएं मुझे भी आहत करती हैं।’
No comments:
Post a Comment