cleanmediatoday.blogspot.com
भारत कार बम विस्फोट की निष्पक्ष जाँच कराएगा- कृष्णा
क्लीन मीडिया संवाददाता
भारत कार बम विस्फोट की निष्पक्ष जाँच कराएगा- कृष्णा
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 14 फरबरी. (सीएमसी) भारत ने सोमवार को इजरायल को कार बम विस्फोट में विस्तृत जांच का भरोसा दिलाया, जिसमें एक इजरायली राजनयिक घायल हो गया । भारत ने कहा कि वह हिंसा की किसी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इजरायल उच्चायोग कार विस्फोट के कुछ ही घंटे के भीतर अपने इस्राइली समकक्ष एविगडोर लिबरमैन से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत के कानून के तहत कार्रवाई होगी। कृष्णा ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि मुझे अभी अभी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसमें इजरायली उच्चायोग से संबद्ध एक महिला सदस्य घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम महिला के स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी की प्रतिक्षा कर रहे हैं।
कृष्णा ने कहा कि भारत ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए पूरी जांच की जाएगी। विदेश मंत्री ने कहा कि मैंने अभी इजरायल के विदेश मंत्री से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि कानून के तहत कार्रवाई होगी। हम जांच जारी रखेंगे और उन्हें जांच की प्रगति से अवगत कराते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment