News

Thursday, 2 February 2012

पंजाब में एक डीएसपी की संदिग्ध परिस्तिथि में ह्त्या

cleanmediatoday.blogspot.com
पंजाब में एक डीएसपी की संदिग्ध परिस्तिथि में ह्त्या 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लुधियाना: 2 फरवरी, (सीएमसी) लुधियाना के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में गुरुवार को एक पुलिस उपाधीक्षक और एक अज्ञात युवती संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले।
पुलिस आयुक्त ईश्वर चंद शर्मा के बताया कि मोगा के डीएसपी बलराज सिंह और युवती के शव हमब्रान रोड स्थित एक उद्योगपति के फार्म हाउस में मिले है।
शर्मा घटनास्थाल पर पहुंचने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शव कमरे में स्थित सोफे पर मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों के मोबाइल फोन से इस हत्या के कुछ सुराग निकालने के प्रयास कर रही है।


No comments:

Post a Comment