cleanmediatoday.blogspot.com
युवी को अपनी सेवा दे कर खुशी होगी- स्वामी रामदेव
क्लीन मीडिया संवाददाता
युवी को अपनी सेवा दे कर खुशी होगी- स्वामी रामदेव
क्लीन मीडिया संवाददाता
इलाहाबाद: 6 फरवरी, (सीएमसी) योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि बीमार क्रिकेटर युवराज सिंह को अपनी विशेषज्ञ सेवाओं की पेशकश करने में उन्हें खुशी होगी। युवराज को कैंसर है और वह अमेरिका में उपचार करा रहा है।
रामदेव ने कहा, ‘मुझे अपने योग और आयुर्वेद की जानकारी की पेशकश युवराज सिंह को करने में खुशी होगी। हमें कैंसर सहित कई घातक बीमारियों के उपचार में कुछ सफलता मिली है और ऐसा कोई कारण नहीं कि इस प्रतिभावान क्रिकेटर के मामले में हम इस सफलता को नहीं दोहरा पाएं।’
गौरतलब हो कि युवराज अपने फेफड़ों में ट्यूमर का उपचार कराने के लिए दो हफ्ते पहले अमेरिका गए थे। युवराज का कैंसर कथित तौर पर पहले चरण में है जिसका उपचार किया जा सकता है और अमेरिका में उनकी कीमोथेरेपी चल रही है।
No comments:
Post a Comment