News

Monday, 6 February 2012

धर्म का बेजा इस्तेमाल करने वालो से सावधान रहे- फारुक

cleanmediatoday.blogspot.com

धर्म का बेजा इस्तेमाल करने वालो से सावधान रहे- फारुक 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोयंबटूर: 6 फरवरी, (सीएमसी) केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को लोगों को राजनीतिक फायदे के लिए चुनाव के वक्त धर्म का बेजा इस्तेमाल करने वाली ताकतों को लेकर आगाह किया ।
विधानसभा चुनाव वाले राज्य उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बनाने का वादा करने को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘जाइए और मंदिर बनाइए, चुनाव के समय इसकी घोषणा क्यों करते हैं।’
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम लोगों को बांटते हैं। हम धर्म के नाम पर भारत को बांटते हैं। हम धर्म, भाषा और संस्कृति के नाम का क्यों बेजा इस्तेमाल करते हैं।’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं एक ऐसा दिन देखना चाहता हूं जब मैं हिंदू की आंख में अपना ईश्वर देख सकूं और एक हिंदू मेरी आंख में अपना भगवान देख सके।’  

No comments:

Post a Comment