News

Thursday, 16 February 2012

राहुल में अभी बचपना है- नितिन गडकरी

cleanmediatoday.blogspot.com

राहुल में अभी बचपना है- नितिन गडकरी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लखनऊ: 16 फरवरी: (सीएमसी) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि वह राजनीति में अभी बच्चे हैं और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करने की उनमें परिवक्वता नहीं है।
यहां संवाददाताओं से बातचीत में गडकरी ने राहुल द्वारा बुधवार को राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणा-पत्र फाड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का घोषणा-पत्र फाड़ना उचित नहीं है। इससे राहुल का बचपना झलकता है। इसे किसी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता। राहुल की इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने के लिए उनमें परिपक्वता नहीं है।
गौरतलब है कि राहुल ने बुधवार को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गुस्से में राजनीतिक दल का चुनाव घोषणा-पत्र फाड़ दिया था।

No comments:

Post a Comment