News

Tuesday, 14 February 2012

भारत और श्रीलंका के बीच टाई हुआ मैच

cleanmediatoday.blogspot.com

भारत और श्रीलंका के बीच टाई हुआ मैच 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
एडिलेट, 14 फरवरी, (सीएमसी)   आज  सीबी सीरीज के एक अहम मुकाबले में भारत और श्रीलंका की बीच  खेला गया एक और  मैच टाई हो गया है। भारत की पूरी टीम  विजय रनों की दरकार लिए 237 रनों का  पीछा करते हुए  50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना सकी।
भारत की तरफ से  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 58 रन बनाए तो गौतम गंभीर लगातार दूसरी बार शतक से चूके और 91 रन पर रनआउट हुए। वहीं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा 15-15 रन ही बना सके। श्रीलंका की ओर से मलिंगा और परेरा ने दो-दो विकेट व कुलशेखरा ने एक खिलाड़ी को आउट किया। इस रोमांचकारी मुकाबले में भारतीय कप्तान धोनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

No comments:

Post a Comment