Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
रूस- तेल कुंआ हादसे में 16 शव बरामद
क्लीन मीडिया संवाददाता
मास्को, 19 दिसम्बर (सीएमसी) : रूस के सुदूर पूर्वी साखालीन द्वीप में तेल के एक कुंए के धंस जाने के दूसरे दिन सोमवार को जारी बचाव अभियान में 16 व्यक्तियों के शवों को निकाला गया। लापता अन्य 37 व्यक्तियों के मरने की आशंका जताई जा रही है। संघीय समुद्र और नदी एजेंसी ने एक वक्तव्य में बताया कि अभियान के शुरू होने के बाद 16 शवों को बरामद किया गया है।
रूस- तेल कुंआ हादसे में 16 शव बरामद
क्लीन मीडिया संवाददाता
मास्को, 19 दिसम्बर (सीएमसी) : रूस के सुदूर पूर्वी साखालीन द्वीप में तेल के एक कुंए के धंस जाने के दूसरे दिन सोमवार को जारी बचाव अभियान में 16 व्यक्तियों के शवों को निकाला गया। लापता अन्य 37 व्यक्तियों के मरने की आशंका जताई जा रही है। संघीय समुद्र और नदी एजेंसी ने एक वक्तव्य में बताया कि अभियान के शुरू होने के बाद 16 शवों को बरामद किया गया है।
एजेंसी ने बताया कि जल से अब तक सात शवों को निकाला गया है। परिवहन अभियोजकों के क्षेत्रीय प्रवक्ता नातालिया सल्किना ने अपने पास उपलब्ध सूचना के आधार पर तलाशी में मिले शवों की संख्या 14 बताई।
No comments:
Post a Comment