Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
इंदौर के एक क्लर्क के यहाँ मिली 20 करोड़ की संपत्ति
क्लीन मीडिया संवाददाता
इंदौर के एक क्लर्क के यहाँ मिली 20 करोड़ की संपत्ति
क्लीन मीडिया संवाददाता
इंदौर, 18 दिसम्बर (सीएमसी): मध्यप्रदेश पुलिस के आर्थिक अपराध जांच ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने यहां परिवहन विभाग के एक क्लर्क के ठिकानों पर रविवार को छापे मारकर बड़े पैमाने पर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस क्लर्क के पास 20 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति बरामद की गई है। सोमवार को बैंक के खाते खोले जाएंगे तब जाकर संपत्ति का सही आकलन किया जा सकेगा।
फिलहाल धुलधोये के ठिकानों पर छापे जारी हैं। उसकी चल-अचल संपत्ति का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में क्लर्क के रूप में पदस्थ रमण धुलधोये के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार से बेहिसाब दौलत बनाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के बाद उसके तीन स्थानीय ठिकानों पर छापे मारे गये।
उन्होंने बताया कि छापों के दौरान क्लर्क की बेहिसाब संपत्ति का बड़े पैमाने पर पता चला, जिसमें करीब 50 बीघा जमीन पर बना विशाल फार्म हाउस, चार भूखंड, चार महंगे वाहन और बड़ी संख्या में सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं।
इससे पहले उज्जैन में एक चपरासी के यहां लोकायुक्त को छापे में लगभग छह करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी का पता चला था। इसी तरह मंदसौर में भी एक इंजिनियर के पास भी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी मिली थी।
No comments:
Post a Comment