News

Friday, 2 December 2011

भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

विशाखापट्टनम, 02 दिसंबर (सीएमसी) :  टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्‍य रखा है.
वेस्‍टइंडीज ने जुझारू बल्‍लेबाजी का परिचय देते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए. एक समय मेहमान टीम के 9 बल्‍लेबाज महज 170 रन के स्‍कोर पर ही पवेलियन लौट चुके थे.
रवि रामपॉल ने शानदार 86 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए. कीमर रोच (24) ने भी उनका भरपूर साथ दिया.
मेहमान टीम को पहला झटका एड्रियन बराथ के रूप में लगा, जिन्‍हें उमेश यादव ने खाता खोलने का मौका दिए बगैर वापस पवेलियन भेज दिया.
ब्रावो का बल्‍ला इस मैच में नहीं चल पाया और उन्‍हें महज 13 रनों से ही संतोष करना पड़ा. ब्रावो का विकेट विनय कुमार की झोली में गया. इसके बाद हयात भी विनय की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.

पांचवां विकेट रामदीन के रूप में गिरा, जिन्‍होंने महज 2 रन का योगदान किया. पोलार्ड 35 रन बनाकर आर. अश्विन के शिकार बने. इसके बाद सैमी 2 रन जोड़कर पगबाधा आउट हो गए.
आंद्रे रसेल ने 11 रन का योगदान किया. लेंडल सिमंस शानदार 78 रन बनाकर दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. 

इससे पहले टीम इंडिया के कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपनी अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन नहीं किया है, जबकि वेस्‍टइंडीज ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए स्पिनर एंथनी मार्टिन की जगह रवि रामपाल को शामिल किया है. भारत कटक में खेला गया पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.

No comments:

Post a Comment