News

Wednesday, 21 December 2011

पृथ्वी- 2 का दोहरा परिक्षण टला

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
पृथ्वी- 2 का दोहरा परीक्षण टला 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


बालेश्वर (ओडिशा), 21 दिसम्बर (सीएमसी) : परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सेना द्वारा किया जाने वाला दोहरा प्रायोगिक परीक्षण एक तकनीकी समस्या के चलते बुधवार को टाल दिया गया। परीक्षण बालेश्वर के नजदीक चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से किया जाना था।

 आईटीआर निदेशक एसपी दास ने बताया, ‘तकनीकी खामी के चलते परीक्षण टाल दिया गया।’ उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या को दूर करने के बाद आगे परीक्षण की तारीख के बारे में फैसला किया जाएगा। दास का बयान मीडिया में आई इन खबरों के बीच आया है कि दोहरे परीक्षण के दौरान दो मिसाइलें उड़ान भरने में विफल हो गईं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस आधार पर निष्कर्ष निकाल लिया कि परीक्षण विफल हो गया।’
 परीक्षण से जुड़े रक्षा अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने परीक्षण स्थगित होने के सही कारणों के बारे में चुप्पी साध रखी है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली देश में विकसित दो मिसाइलों को सेना के प्रायोगिक परीक्षण के रूप में आईटीआर के परिसर-3 से मोबाइल लांचर के जरिए छोड़ा जाना था।

No comments:

Post a Comment