Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
कांग्रेस ने 30 साल बाद जीती रतिया विधानसभा सीट
क्लीन मीडिया संवाददाता
चंडीगढ़, 04 दिसम्बर (सीएमसी) : हरियाणा में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने करीब 30 साल के बाद रतिया विधानसभा सीट पर कामयाबी हासिल की और फतेहाबाद जिले की इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह ने विपक्षी दल आईएनएलडी प्रत्याशी सर्फी देवी को लगभग 12,700 मतों से पराजित कर दिया.
सिंह को 65,071 मत मिले जबकि सर्फी देवी को 52,368 मत मिले. भाजपा के महावीर प्रसाद को तीसरा स्थान मिला. इस सीट के लिए 30 नवंबर को उपचुनाव कराए गए थे.
कांग्रेस ने 30 साल के बाद यह सीट जीती है. इसके पहले 1982 में नेकीराम ने कांग्रेस टिकट पर यहां से कामयाबी हासिल की थी. उसके बाद यह सीट विपक्ष के पास ही रही. सितंबर में आईएनएलडी विधायक ज्ञान चंद ओध के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. पार्टी ने उनकी पत्नी सर्फी को उम्मीदवार बनाया था.
इस बीच हिसार जिले की आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. और 12 चक्रों की गिनती के बाद एचजेसी उम्मीदवार को 32,190 मत मिले थे जबकि कांग्रेस को 17,806 मत मिले थे.
कांग्रेस ने 30 साल बाद जीती रतिया विधानसभा सीट
क्लीन मीडिया संवाददाता
चंडीगढ़, 04 दिसम्बर (सीएमसी) : हरियाणा में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने करीब 30 साल के बाद रतिया विधानसभा सीट पर कामयाबी हासिल की और फतेहाबाद जिले की इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह ने विपक्षी दल आईएनएलडी प्रत्याशी सर्फी देवी को लगभग 12,700 मतों से पराजित कर दिया.
सिंह को 65,071 मत मिले जबकि सर्फी देवी को 52,368 मत मिले. भाजपा के महावीर प्रसाद को तीसरा स्थान मिला. इस सीट के लिए 30 नवंबर को उपचुनाव कराए गए थे.
कांग्रेस ने 30 साल के बाद यह सीट जीती है. इसके पहले 1982 में नेकीराम ने कांग्रेस टिकट पर यहां से कामयाबी हासिल की थी. उसके बाद यह सीट विपक्ष के पास ही रही. सितंबर में आईएनएलडी विधायक ज्ञान चंद ओध के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. पार्टी ने उनकी पत्नी सर्फी को उम्मीदवार बनाया था.
इस बीच हिसार जिले की आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. और 12 चक्रों की गिनती के बाद एचजेसी उम्मीदवार को 32,190 मत मिले थे जबकि कांग्रेस को 17,806 मत मिले थे.
No comments:
Post a Comment