News

Saturday, 17 December 2011

सुशील को मिला 5 करोड़ का चैक मिला

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
सुशील को मिला 5 करोड़ का चैक मिला 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (सीएमसी) : कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपए जीतने वाले प्रतियोगी सुशील कुमार को अमिताभ बच्चन ने इस रकम का चैक भेंट किया। बच्चन और उनकी टीम को एक कार्यक्रम इंडियन ऑफ द ईयर चुना गया। इस मौके पर सुशील को भी पांच करोड़ रुपए की राशि सौंपी गई।
 बच्चन ने कहा, ‘सुशील कुमार ने साबित किया है कि कोई भी इंसान छोटा नहीं होता है। हमने आज उन्हें पांच करोड़ का चैक सौंप दिया।’ सुशील ने कहा है कि उन्हें चैक मिल गया है। 


No comments:

Post a Comment