News

Monday, 19 December 2011

शरद पवार को चांटा मरने वाले को मिली जमानत

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

शरद पवार को चांटा मरने वाले को मिली जमानत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (सीएमसी) : केंद्रीय मंत्री शरद पवार को विगत दिनों यहां एक समारोह में चांटा मारने वाले अरविंदर सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी।
 जिला न्यायाधीश एच एस शर्मा ने सिंह को जमानत देते हुए भविष्य में किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया । सिंह को 10,000 रूपये की जमानत और निजी मुचलके पर रिहा किया गया ।
 जमानत की गुहार लगाते हुए सिंह ने 16 दिसंबर को अदालत को बताया था कि वह मानसिक विकार का शिकार है और 24 नवंबर 2011 के दिन घटना से कुछ मिनट पहले वह अपना होश खो बैठा ।
 उसने बताया कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है और 2004 से इसका इलाज करा रहा है । उसके वकील आर एस ढाका ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को राजनीतिक दबाव के कारण चांटा मारने के मामने में झूठे ढंग से फंसाया गया और यह जमानत दिये जाने के लिए उपयुक्त मामला है ।

No comments:

Post a Comment