News

Friday, 16 December 2011

संसद पर दबाव नहीं बना रहे हैं अन्ना

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

संसद पर दबाव नहीं बना रहे हैं अन्ना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


अहमदाबाद, 16 दिसम्बर (सीएमसी): कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने कहा है कि यह कहना गलत है कि अन्ना हजारे और उनकी टीम लोकपाल के मुद्दे पर संसद पर दबाव डाल रही है और तानाशाही तरीके से बर्ताव कर रही है।
 अन्ना टीम के सदस्य हेगड़े ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं नहीं समझता कि कोई कैसे दबाव डाल सकता है। मैं बस इतना समझता हूं कि राजनीतिक दलों के इस प्रकार के बयान दबाव में आ रहे हैं क्योंकि हरेक नाराज है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चिंत हूं कि अन्ना जानते हैं कि अंतत: यह संसद ही है जो कानून पारित कर सकती है और यदि यह पारित नहीं हुआ तो हम हड़ताल पर जा सकते है या अदालत जा सकते हैं। ’
 गुरुवार को दिल्ली में अन्ना टीम की बैठक में उनके शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अन्ना और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं है। वह मेरे नेता हैं।’’ उन्होंने फिर से कर्नाटक का लोकायुक्त बनने इनकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment