Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
मणिपुर में बम विस्फोट, छह घायल
क्लीन मीडिया संवाददाता
मणिपुर में बम विस्फोट, छह घायल
क्लीन मीडिया संवाददाता
इम्फाल, 14 दिसम्बर (सीएमसी) : मणिपुर की राजधानी में बुधवार दोपहर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में छह लोग घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि कार्यालय घंटों के दौरान फटे इस बम से खिड़कियों के शीशे टूट गए और दरवाजों को भी क्षति पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विभिन्न उग्रवादी संगठनों द्वारा सरकारी अधिकारियों से बार बार वसूली की मांग के बाद इस इमारत की सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी जाथांग ने कहा कि यह बहुत शक्तिशाली टाइमर बम था। जाथांग ने इस धमाके के बाद डीजीएफ वाई जॉयकुमार के साथ मौके का दौरा किया।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट दोपहर 1.35 बजे पीडबल्यूडी के पार्किंग स्थल पर हुआ। पुलिस इस विस्फोट की तहकीकात में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment