Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
लापता वीना मालिक पंहुची पाकिस्तान
क्लीन मीडिया संवाददाता
लापता वीना मालिक पंहुची पाकिस्तान
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 18 दिसम्बर (सीएमसी): मुंबई से लापता हुई पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक चोरी-छिपे पाकिस्तान पहुंच गई है। पाकिस्तानी अखबार ‘द नेशन’ के मुताबिक पिछले दो दिनों से गायब चल रहीं एक्ट्रेस वीना मलिक चोरी-छिपे पाकिस्तान पहुंच गईं हैं।
अखबार के मुताबिक वीना ने शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश किया। पिछले दिनों इंडियन फैशन मैगजीन एफएचएम के लिए कंट्रोवर्सियल फोटो शूट के बाद अचानक से वे सुर्खियों में आ गईं थीं।
फिल्म और रियलिटी शोज के लिए भारत में यह अदाकारा गोरेगांव में ‘मुम्बई 125 किलोमीटर्स’ की शूटिंग कर रही थीं और वह यह कहकर बीच में ही शूटिंग छोड़कर चली गई थी कि वह अस्वस्थ हैं। वीना के मैनेजर प्रतीक मेहता ने दावा किया था कि अदाकारा शुक्रवार सुबह से लापता हैं। वीना मलिक एक रियलिटी शो में अपना स्वयंवर भी रचाने वाली है।
No comments:
Post a Comment