Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल का निधन
क्लीन मीडिया संवाददाता
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल का निधन
क्लीन मीडिया संवाददाता
सोल, 19 दिसम्बर (सीएमसी): उत्तर कोरिया की अनोखी शख्सियत और करिश्माई नेता किम जोंग इल का निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में सरकारी टेलीविजन ने आज किम के निधन की घोषणा की। माना जाता है कि वर्ष 2008 में किम को आघात हुआ था लेकिन हाल में चीन और रुस के दौरे की तस्वीरों और वीडियो में वह अपेक्षाकृत स्वस्थ नजर आ रहे थे।
सिगार और स्वादिष्ट भोजन के शौकन किम को मधुमेह और हृदय की बीमारियां थी। उनके निधन का समाचार ऐसे समय में आया है जब उत्तर कोरिया में उत्तराधिकार सौंपे जाने की तैयारियां हो रही है।
किम जोंग इल को अपने पिता किम इल सुंग का 1994 में निधन होने के बाद सत्ता विरासत में मिली।
सितंबर 2010 में किम जोंग इल ने अपने तीसरे पुत्र बीस वर्षीय किम जोंग उन को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
No comments:
Post a Comment