News

Wednesday, 21 December 2011

सांसद से दुर्व्यवहार पर प्रणब ने मांगी माफी

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
सांसद से दुर्व्यवहार पर प्रणब ने मांगी माफी
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (सीएमसी) : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक सांसद के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को लोकसभा में माफी मांगी।
 दो बार के स्थगन के बाद दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो मुखर्जी ने कहा कि मैं इस घटना के लिए माफी मांगता हूं। मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं इस बात से सहमत हूं कि संसद के भीतर सभी सदस्य बराबर हैं। उन्होंने कहा, मैं बतौर प्रणब मुखर्जी नहीं बोल रहा हूं। मैं सरकार की तरफ से यह बात बोल रहा हूं।‘
 मुखर्जी ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से रोकने के लिए कुछ संस्थागत व्यवस्था करने की दिशा में काम कर रही है। बसपा सदस्यों ने अपने सहयोगी रमाशंकर राजभर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) के जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद में जमकर हंगामा किया था।
 इस मुद्दे को उठाते हुए सदन में बसपा के नेता दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा के नाम पर आए दिन सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सदन का अपमान है। क्या इस सदन के सभी सदस्य बराबर नहीं है। सरकार को इस मामले की जांच करवानी चाहिए। मुखर्जी के माफी मांगने के बाद सदन में शांति हो सकी और फिर कार्यवाही जारी रही।

No comments:

Post a Comment