Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

ममता की माँ हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे प्रणब
क्लीन मीडिया संवाददाता

ममता की माँ हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे प्रणब
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता, 03 दिसम्बर (सीएमसी) : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बीमार मां को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। ममता की मां गायत्री बनर्जी कोलकाता स्थित सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में भर्ती हैं।
मुखर्जी हवाई अड्डे से सीधे तकरीबन एक बजकर बीस मिनट पर 81 वर्षीय गायत्री बनर्जी से मिलने के लिए पहुंचे। अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में वह करीब दस मिनट तक ठहरे और गायत्री की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेने के अलावा उन्होंने उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों से बातचीत भी की। मुखर्जी जिस वक्त गायत्री मुखर्जी से मुलाकात कर रहे थे उस वक्त ममता बनर्जी सचिवालय में मौजूद थी।
ममता की मॉं से मुलाकात के बाद मुखर्जी धाकुरिया स्थित अपने आवास पर चले गए।
No comments:
Post a Comment