News

Thursday, 22 December 2011

जयललिता ने दो और सदस्यों को पार्टी से किया बर्खास्त

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
जयललिता ने दो और सदस्यों को पार्टी से किया बर्खास्त 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


चेन्नई, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता ने अपनी पूर्व सहयोगी एवं विश्वस्त शशिकला और 13 अन्य को पार्टी से निष्कासित करने के कुछ दिनों बाद आज शशिकला के दो और रिश्तेदारों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया। शशिकला के रिश्तेदार एम. पलनिवल और कालियापेरुमल को अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया।
 जयललिता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इन दोनों के साथ कोई भी संबंध नहीं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अपनी पूर्व सहयोगी शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ निर्देश जारी किया। इन सभी के खिलाफ यह कार्रवाई इन रिपोर्टरों के बीच की गई कि वे कथित रूप से सभी पार्टी के राजनीतिक एवं प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे थे।
 जयललिता ने गत 19 दिसम्बर को 14 अन्य को निष्कासित कर दिया था। जयललिता की ओर से कार्रवाई का सामना करने वालों में शशिकला के पति एम. नटराजन और वी.एन. सुधाकरन शामिल हैं। सुधाकरन को जयललिता ने अपने पुत्र की तरह पाला है लेकिन वह फिलहाल उनसे अलग हो गए हैं। 

No comments:

Post a Comment