News

Saturday, 3 December 2011

जे डे मर्डर- आरोप पत्र दाखिल. जिग्ना का नाम नहीं

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

जे डे मर्डर- आरोप पत्र दाखिल. जिग्ना का नाम नहीं 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


मुंबई, 03 दिसंबर (सीएमसी) : वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या के छह महीने बाद मुंबई पुलिस ने शनिवार को यहां विशेष मकोका अदालत में मामले के 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें गैंगस्टर छोटा राजन का भी नाम है।
 पुलिस ने कहा कि 3,055 पन्नों के आरोप पत्र में हाल ही में गिरफ्तार हुई आरोपी जिग्ना वोरा का नाम नहीं है जो एशियन एज अखबार में डिप्टी ब्यूरो चीफ है। एक अलग पूरक आरोप पत्र बाद में दाखिल किया जाएगा जिसमें इस अपराध में जिग्ना की भूमिका का जिक्र होगा।
 मिड डे अखबार में काम करने वाले जेडे को 11 जून को हमलावरों ने पवई इलाके में गोली मार दी थी। पुलिस के मुताबिक, राजन के कहने पर हमलावरों ने मोटरसाइकिल पर जेडे का पीछा किया। उन्हें हत्या के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। राजन ने कथित तौर पर जेडे की हत्या इसलिए कराई क्योंकि उन्होंने गैंगस्टर के खिलाफ लेख लिखे थे।
 मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें रोही थंगप्पन जोसफ उर्फ सतीश कालिया, अभिजीत शिंदे, अरुण डाके, सचिन गायकवाड़, अनिल वाघमोडे़, नीलेश शेंदगे, मंगेश अगवाने, विनोद असरानी, पॉलसन जोसफ, दीपक सिसोदिया और जिग्ना वोरा हैं। राजन और उसके सहयोगी नयन सिंह को वांछित आरोपी के तौर पर दर्शाया गया है। अपराध शाखा ने 8 सितंबर को गिरफ्तार लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के सख्त प्रावधान लागू किए थे।
 आरोप पत्र के मुताबिक, छोटा राजन गिरोह के शार्प शूटर सतीश कालिया ने जेडे को गोली मारी थी। इसमें कहा गया है कि वाघमोडे़ ने उस पार्किंग का मुआयना किया था जहां जेडे ने अपनी बाइक खड़ी की थी। अन्य आरोपियों ने कालिया का साथ दिया था वहीं विनोद असरानी ने भी अपराध में मदद की थी जो क्रिकेट सटोरिया है।

No comments:

Post a Comment