Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
डिस्कवरी को नासा ने कहा 'अलविदा'
क्लीन मीडिया संवाददाता
डिस्कवरी को नासा ने कहा 'अलविदा'
क्लीन मीडिया संवाददाता
ह्यूस्टन, 17 दिसम्बर (सीएमसी): करीब तीन दशक के गौरवमयी सफर के बाद नासा का अंतरिक्ष यान डिस्कवरी सेवा से बाहर हो गया है। अपने सफर में इस यान ने हबल अंतरिक्ष दूरबीन, 21 उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाने के अलावा कई मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
फ्लोरिडा में केनेडी अंतरिक्ष केंद्र में शुक्रवार को इस अंतरिक्षयान को ईंधन सहित सभी तरल पदाथरें से खाली करते हुए ऑर्बिटर प्रोसेसिंग फैसिलीटी-1(ओपीएफ-1) से अलग कर दिया गया।
नासा के द्वारा परिष्कृत बोइंग 747 विमान वाहक को अब लोगों के सामने प्रदर्शन के लिए स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेश म्यूजियम में ले जाया जा रहा है।
केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के तकनीशियनों ने 60 फुट लंबे इसके दरवाजे को अंतत: बंद कर दिया। डिस्कवरी का निर्माण अगस्त 1979 में शुरू हुआ था और पामडेले फैक्टरी में 1983 में इसका निर्माण संपन्न हुआ। 1984 में सफर पर निकलने के साथ ही नासा का यह तीसरा ऑपरेशनल अंतरिक्ष यान हो गया।
डिस्कवरी ने अपने अभियान में कुल 148,221, 675 मील का सफर तय किया और पृथ्वी का 5,830 परिक्रमा किया।
No comments:
Post a Comment