News

Monday, 19 December 2011

यूपी के बंटवारे का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने वापस भेजा

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
यूपी के बंटवारे का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने वापस भेजा
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (सीएमसी) उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में विभाजित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से कई स्पष्टीकरण मांगते हुए वापस भेज दिया है. 
इनमें नए राज्यों की सीमाएँ, उनकी राजधानियों और वर्तमान राज्य पर कर्ज़ का मामला शामिल है.उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार ने विधानसभा में राज्य को चार हिस्सों में विभाजित करने का एक प्रस्ताव 21 नवंबर को पारित किया था.
केंद्रीय गृहसचिव आरके सिंह ने पत्रकारों से कहा, "हमने उत्तर प्रदेश का बँटवारे का प्रस्ताव वापस भिजवा दिया है. हमने उनसे आठ से नौ सवालों के जवाब देने को कहा है."
इसके अनुसार उत्तर प्रदेश को अवध प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड औ पश्चिम प्रदेश में बाँटने का प्रस्ताव था.
मायावती के विरोधियों ने इसे अगले साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर छोड़ा गया चुनावी शिगूफ़ा कहा था.
सबसे अहम सवाल केंद्र सरकार ने ये पूछा है कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रदेश पर जो भारी भरकम कर्ज़ है, उसका बँटवारा किस तरह होगा.केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से स्पष्ट करने को कहा है कि नए राज्यों की सीमाएँ कैसी होंगीं, उनकी राजधानियाँ कहाँ बनेंगीं और भारतीय सेवा के जो अधिकारी इस समय उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं, उनका बँटवारा उन चार राज्यों में किस तरह से होगा.
अनुमान है कि इस समय उत्तर प्रदेश सरकार पर वर्ष 2011-12 में कर्ज़ दो लाख चार हज़ार करोड़ तक पहुँच जाएगा, जो कि पिछले साल यानी 2010-11 में एक लाख 80 हज़ार करोड़ था.
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से ये भी पूछा है कि वह वेतन के बोझ को किस तरह से बाँटना चाहेगी.

No comments:

Post a Comment