News

Wednesday, 21 December 2011

पैतृक घर को लेकर द्रवित हुए ट्रेजडी किंग

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

पैतृक घर को लेकर द्रवित हुए ट्रेजडी किंग 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


इस्लामाबाद, 21 दिसम्बर (सीएमसी) : ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार पाकिस्तान सरकार द्वारा उनके बचपन के घर को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित किए जाने के फैसले से द्रवित हैं और उन्होंने कहा कि उस शहर से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं जहां पर उन्होंने ‘कहानी कहने का अपना पहला पाठ’ सीखा था।
 दिलीप कुमार ने अपने ब्लॉग में लिखा, मुझे अभी भी याद है कि मेरे माता-पिता, दादा-दादी, और कई चाचा और चाची इस घर में रहते थे और हमारे बीच जमकर बातें और हंसी मजाक होता था। उन्होंने इस ब्लॉग का शीषर्क ‘मेरा पैतृक घर और बचपन’ दिया है।
 जीवन के 89 बसंत देख चुके अभिनेता ने कहा, किस्सा ख्वानी बाजार की बेहतरीन यादें अभी भी मेरे जेहन में हैं जहां मैंने कहानी कहने का पहला पाठ सीखा था जिसने बाद में काम के लिए मुझे सारगर्भित कहानियां और पटकथा चुनने में मदद कीं।
 इससे पहले पाकिस्तान के खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि पेशावर स्थित दिलीप कुमार और राज कपूर के घरों को प्रांत की सरकार अपने कब्जे में लेगी और उसको राष्ट्रीय विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करेगी। 

No comments:

Post a Comment