News

Sunday, 18 December 2011

अजित सिंह बने केंद्रीय मंत्री, ली शपथ

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
अजित सिंह
अजित सिंह बने केंद्रीय मंत्री, ली शपथ 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (सीएमसी) : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह को रविवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा मिल सकता है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित थे. अजित सिंह इससे पहले भी पूर्व की सरकारों में मंत्री पद का जिम्मा सम्भाल चुके हैं. लोकसभा में रालोद के पांच सदस्य हैं. इनमें अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और रालोद में गठबंधन हुआ है. दोनों दल मिलकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

No comments:

Post a Comment