News

Tuesday, 20 December 2011

अमेरिका दुश्मन नहीं है तालिबान

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

अमेरिका दुश्मन नहीं है तालिबान 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


वाशिंगटन, 20 दिसम्बर (सीएमसी) : अमेरिका ने कहा है कि तालिबान उनका दुश्मन नहीं है। इस कदम को ओबामा प्रशासन की ओर से अफगानिस्तान पर 9/11 से पहले राज करने वाले आतंकी संगठन से सुलह करने के ताजातरीन प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

 न्यूजवीक मैग्जीन को दिए एक साक्षात्कार में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा,  देखिए, तालिबान हमारा दुश्मन नहीं है। यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ऐसा एक भी वक्तव्य नहीं है जिसमें राष्ट्रपति ने कभी हमारे नीतिगत मामलों में कहा हो कि तालिबान हमारा दुश्मन है क्योंकि इससे अमेरिकी हितों को खतरा है।
 बाइडेन ने कहा, अगर तालिबान वास्तव में (पाक) सरकार को गिरा पाने में सक्षम है तो यह हमारे लिए समस्या है क्योंकि मौजूदा सरकार बुरे व्यक्तियों को दूर रखने में हमें सहयोग कर रही है। हमारे लिए दो काम हैं। उन्होंने कहा, पहला, अल कायदा पर दबाव बनाए रखना और उन्हें खत्म करना जारी रखना। दूसरा, सरकार को इस स्थिति में रखना जहां वह इतनी मजबूत हो कि बजाए तालिबान द्वारा गिराए जाने के वह उनसे इस आशय का समझौता कर सके कि वह हमारे या हमारे सहयोगियों के हितों के खिलाफ काम नहीं करेंगे।

No comments:

Post a Comment