Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
स्पेन के नए प्रधानमंत्री बने राजोय
क्लीन मीडिया संवाददाता
स्पेन के नए प्रधानमंत्री बने राजोय
क्लीन मीडिया संवाददाता
मैड्रिड, 21 दिसम्बर (सीएमसी) : स्पेन की संसद ने मतदान कर कंजरवेटिव मारियानो राजोय को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया। गौरतलब है स्पेन कर्ज संकट से जूझ रहा है।
राजोय की पॉपुलर पार्टी को संसद में पूर्ण बहुमत मिला है। उनकी पार्टी को 20 नवंबर के चुनाव में देश को आर्थिक संकट से उबारने के वादे पर जबरदस्त जीत मिली थी। निचले सदन में उन्हें 350 में से 187 वोट प्राप्त हुए जबकि 149 ने उनके खिलाफ मतदान किया। वहीं, 14 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
No comments:
Post a Comment