Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

भोपाल गैस पीड़ितों पर हुआ लाठीचार्ज
क्लीन मीडिया संवाददाता
भोपाल गैस पीड़ितों पर हुआ लाठीचार्ज
क्लीन मीडिया संवाददाता
भोपाल, 03 दिसंबर (सीएमसी) : भोपाल के हजारों गैस पीड़ितों ने शनिवार को अपने गुस्से का इजहार करते हुए राजधानी भोपाल के विभिन्न इलाकों में रेल रोको आंदोलन कर रेल यातायात बाधित कर दिया। पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर बितर करने के लिये लाठीचार्ज किया।
गैस पीड़ित संगठनों ने भोपाल गैस कांड की 27वीं बरसी पर भोपाल में रेल रोकने की घोषणा की थी। इस आंदोलन के तहत सैकड़ों गैस पीड़ित राजधानी के ऐशबाग, निशातपुरा बरखेडी फाटक तथा छोला फाटक पर इकट्ठा हो गये और पटरी पर बैठकर उन्होंने धरना दिया।
गैस पीड़ितों के आंदोलन के चलते रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया तथा दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों को गंजबासोदा, बीना, विदिशा सांची आदि स्टेशनों पर रोक दिया गया जबकि दक्षिण से आने वाली गाड़ियों को इटारसी, होशंगाबाद ओबेदुल्लागंज मंडीद्वीप आदि स्टेशनों पर रोक दिया गया।
आंदोलनकारियों द्वारा ट्रेन रोके जाने को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन बड़ी संख्या में इकट्ठा गैस पीड़ितों के पटरी पर धरना देने के कारण यह पुलिस बल नाकाम साबित हुआ। कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गये तथा उन्होंने आंदोलनकारियों को पटरी से हटने की चेतावनी भी दी लेकिन आंदोलनकारियों द्वारा पथराव किये जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें पटरियों से हटाया। रतलाम इंटर सिंटी एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस भोपाल बीना पैसेंजर आदि गाड़ियां घंटों तक पटरियों पर खड़ी रहीं।
आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में पर्याप्त मुआवजा दिये जाने और गैस पीड़ितों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांगें शामिल हैं।
आंदोलनकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्वयं आकर गैस पीड़ितों के संबंध में स्पष्ट आश्वासन दें तभी आंदोलन समाप्त किया जायेगा। फिलहाल दोपहर बाद तक आंदोलनकारियों का रेल रोको आंदोलन जारी था ।
No comments:
Post a Comment