News

Wednesday, 14 December 2011

सीबीआई को टीम अन्ना का समर्थन

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

सीबीआई को टीम अन्ना का समर्थन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (सीएमसी) : लोकपाल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर असहमति जता चुकी सीबीआई को आज टीम अन्ना का समर्थन मिल गया जिसने कहा कि संसद की स्थायी समिति के सुझाव खतरनाक हैं और इसे खारिज किया जाना चाहिए।
 टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सीबीआई के विरोध का समर्थन करते हैं और मानते हैं कि स्थायी समिति की रिपोर्ट खतरनाक है और इसे खारिज किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यदि सिफारिशों को लागू किया गया तो इससे सीबीआई की कार्यप्रणाली पंगु हो जाएगी।
 केजरीवाल ने कहा, ‘सभी मामलों के लिए प्रारंभिक जांच अनिवार्य कर दिए जाने से भ्रष्ट लोगों को यह पता चल सकता है कि वे सीबीआई की नजर में हैं और छापा पड़ने से पहले ही वे खुद को बचा सकते हैं। हम सीबीआई की दलील का समर्थन करते हैं और वे सिफारिशों का सही विरोध कर रहे हैं।’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार अन्ना के अभियान का इस्तेमाल सीबीआई की भूमिका को हल्का करने के लिए कर रही है।
 केजरीवाल का बयान ऐसे समय आया है जब सीबीआई ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को पत्र लिखकर कहा कि किसी मामले को सीबीआई को दिए जाने से पहले उसकी लोकपाल द्वारा प्रारंभिक जांच किए जाने को अनिवार्य बनाए जाने का प्रस्तावित कदम भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ एजेंसी की प्रभाविकता को ‘गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगा।’ सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्तावित कदम से एजेंसी अपने ‘स्तब्ध करने देने वाले तत्व’ अर्थात तलाशी अभियान शुरू करने को खो देगी।
 पत्र के मुताबिक वर्तमान समय में एजेंसी विभिन्न स्रोतों से सूचना इकट्ठा करती है, योजना बनाती है और दस्तावेजों एवं साक्ष्यों को हासिल करने के लिए तलाशी अभियान चलाती है। पत्र में कहा गया है कि यदि लोकपाल द्वारा प्रारंभिक जांच को आवश्यक बना दिया जाता है और सिफारिशों को लागू कर दिया जाता है तो एजेंसी अपने ‘स्तब्ध कर देने वाले तत्व’ यानी इस तरह के तलाशी अभियान चलाने को खो देगी।

No comments:

Post a Comment