News

Wednesday, 21 December 2011

यूपीए सरकार पर बिफरी टीम अन्ना

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

यूपीए सरकार पर बिफरी टीम अन्ना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (सीएमसी) : सीबीआई को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने पर यूपीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए टीम अन्ना की किरण बेदी ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि जब तक राजनीतिक दलों को अपने अतीत के भ्रष्ट कृत्यों के लिए छूट (माफी) नहीं मिल जाती है तब तक सीबीआई सरकार के नियंत्रण में ही रहेगी।

 बेदी ने ट्विटर पर कहा, ‘यह विधेयक नया मार्ग प्रशस्त नहीं करेगा बल्कि पुराने मार्ग को भी ध्वस्त करेगा। धन्यवाद सोनिया जी आपको।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा जान पड़ता है कि भ्रष्टाचार के पुराने कृत्यों के लिए छूट की गारंटी का जबतक प्रावधान नहीं होगा, राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि सीबीआई सरकार के नियंत्रण में रहे।’ उन्होंने भाजपा नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से सीबीआई को सरकारी नियंत्रण से बाहर कराने में मदद की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘क्या आप (सुषमा स्वराज और अरूण जेटली) हमारी मदद करेंगे।’
 बेदी ने कहा, ‘क्या कभी आपने किसी ऐसी एजेंसी के गठन के बारे में सुना है जिसके पास जांच संबंधी अंग नहीं हो। क्या हम मूक-बधिर नागरिक हैं जिसे कुछ भी दिया जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘बेहतर हो कि इस प्रकार लोकपाल पारित ही नहीं हो अन्यथा सीबीआई के रूप में जो है वह भी बर्बाद हो जाएगा। सरकार एक ऐसा भ्रष्टाचार निरोध निकाय बना रही है जिसके पास जांच का कोई साधन नहीं होगा। कौन किसे बेवकूफ बना रहा है।’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन सुरक्षित हो जाए और विश्वास की कमी घट जाए तो सेंसेक्स अपने आप ऊपर आ जाएगा।
 टीम अन्ना के दूसरे सदस्य संतोष हेगड़े ने भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा जान पड़ता कि सरकार को जन लोकपाल विधेयक के कुछ सुझावों को स्वीकार करने में अंह आड़े आ रहा है। हेगड़े ने कहा, ‘पहले ऐसा जान पड़ा था कि सरकार स्वयं ही इस मामले में कुछ बातों पर सकारात्मक है लेकिन जब मंत्रिमंडल ने विधेयक स्वीकार किया तब हमने देखा कि यह हमारी आशाओं से काफी नीचे है।’ उन्होंने कहा कि लोकपाल का जांच पर नियंत्रण होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment