News

Thursday, 22 December 2011

नंदीग्राम हिंसा में दो माकपाई गिरफ्तार

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
नंदीग्राम हिंसा में दो माकपाई गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


हल्दिया (पश्चिम बंगाल), 22 दिसम्बर (सीएमसी) : वर्ष 2007 में नंदीग्राम हत्याकांड के मामले में सीआईडी ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को पूर्वी मिदनापुर जिले से गिरफ्तार किया।
 अधिकारियों ने कहा कि लालू मयंकर और लाबो सामंत को तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की 3 मार्च 2007 में की गई कथित हत्याओं के मामले में सोनाचूरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
 अधिकारियों ने कहा कि उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 22 दिनों में अपनी जांच में सीआईडी ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment