Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
अन्ना का आन्दोलन राजनीतिक- दिग्विजय
क्लीन मीडिया संवाददाता
अन्ना का आन्दोलन राजनीतिक- दिग्विजय
क्लीन मीडिया संवाददाता
गुना (म.प्र.), 21 दिसम्बर (सीएमसी) : लोकपाल को लेकर अन्ना हजारे के आंदोलन को राजनीतिक करार देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार ने अन्ना की अधिकांश मांगों को मान लिया है लेकिन इसके बावजूद उनका बार-बार आंदोलन की धौंस देना जाहिर करता है कि उनका आंदोलन गैर राजनीतिक नहीं रहा।
अपने गृहनगर राघोगढ़ आए सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि अन्ना का आंदोलन गैर राजनीतिक नहीं रहा है क्योंकि सरकार ने उनकी तीन मांगें सिटीजन चार्टर लागू करने, ग्रेड सी के कर्मचारियों को इसमें शामिल करने तथा प्रत्येक राज्य में लोकायुक्त बनाए जाने की मांग मान ली है, लेकिन इसके बावजूद उनका बार-बार आंदोलन की धमकी देना दर्शाता है कि उनका आंदोलन गैर राजनीतिक नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी सख्त लोकपाल के पक्ष में है और लोकसभा एवं राज्यसभा दोनो ने ऐसा ही वायदा किया है। उन्होंने कहा कि यदि सख्त लोकपाल के लिए सदन को आगे बढ़ाना पड़े तो बढ़ाना चाहिए। एक प्रश्न के जवाब में सिंह ने कहा कि यदि अन्ना लोकपाल पारित होने पर आभार दिवस मनाते हैं तो कांग्रेस भी उनका आभार मानेगी परंतु ऐसा लगता नहीं है कि अन्ना की तरफ से ऐसा होगा क्योंकि अन्ना जिन लोगों से घिरे हैं वे कांग्रेस विरोधी मानसिकता के हैं और उनका राजनीतिक एजेंडा भी है।
No comments:
Post a Comment