News

Wednesday, 14 December 2011

पाकिस्तान के असैन्य मदद में कटौती नहीं - अमेरिका

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

पाकिस्तान के असैन्य मदद में कटौती नहीं - अमेरिका 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


वाशिंगटन, 14 दिसम्बर (सीएमसी) : पिछले माह नाटो के हमले से पाकिस्तान के साथ रिश्तों में आयी खटास के बाद ओबामा प्रशासन ने कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली असैनिक मदद में कोई कटौती नहीं की गई। उसने कहा कि यह मामला अभी कांग्रेस में है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलेंड ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रक्षा अधिकार विधेयक इस समय कांग्रेस में है।
 उन्होंने कहा, ‘अगर यह विधेयक कानून बनता है तो हम पाकिस्तान सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे कि कैसे जरूरत को हम पूरा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें एक रणनीतिक दृष्टिकोण की जरूरत होगी और रणनीति के बारे में कांग्रेस को स्पष्ट करना होगा।’ अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों की विमर्श समिति कल इस्लामाद को दी जाने वाली 70 करोड डॉलर की मदद रोकने पर सहमत हुई थी।
 इस पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान की विदेश मामलों पर सीनेट की समिति के अध्यक्ष सलीम सैफुल्ला खान ने कहा था कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं असामायिक है।

No comments:

Post a Comment