News

Thursday, 9 February 2012

Hooch tragedy kills 29 in Odissa

cleanmediatoday.blogspot.com

ओडिशा में जहरीली शराब ने ली 29 जिन्दगी 
क्लीन  मीडिया संवाददाता 

कटक: 9 फरवरी, (सीएमसी) ओडिशा में जहरीली शराब के सेवन से राज्य के अलग अलग अस्पतालों में 24 लोगों की मौत के साथ ही इस मामले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
एससीबी मेडिकल कालेज अस्पताल में कम से कम 51 लोग अभी भी गंभीर हालत में हैं। सूत्रों के अनुसार, इन सभी लोगों ने कटक के माहिधारपाड़ा इलाके में सोमवार की शाम शराब पी थी और तब से ही इन लोगों की तबियत खराब हुई।
जिला कलेक्टर गिरीश एस एन ने इसे जहरीली शराब का मामला कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की मौत नकली या मिलावटी दवा के सेवन से हुई और शराब की दुकान से कफ सीरप की कई बोतलें जब्त की गईं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

1 comment:

  1. Hamare desh ko ho kya gaya hai? Yahan Sharab mahangi aur Zindagi sasti ho gayi hai.
    Life is cheaper than liquor!

    ReplyDelete