News

Friday, 3 February 2012

असम में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

cleanmediatoday.blogspot.com

असम में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

गुवाहाटी: 3 फरवरी, (सीएमसी) असम के गुवाहाटी में शुक्रवार सुबह एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक यात्री रेलगाड़ी के सड़क निर्माण वाहन में टक्कर मार देने से हुई दुर्घटना में जेसीबी ड्राइवर की मौत हो गई। इस हादसे में कुल दो लोगों की मौत हो गई है।
यात्री रेलगाड़ी न्यू बोंगईगांव स्टेशन से गुवाहाटी आ रही थी। तभी वह गुवाहाटी से 15 किलोमीटर दूर मिर्जा इलाके में एक जेसीबी वाहन से टकरा गई। आज सुबह करीब 9.45 बजे यह हादसा हुआ।
मिर्जा के नजदीक मानवरहित क्रॉसिंग पर गुजर रही जेसीबी से रेलगाड़ी के टकरा जाने से यह हादसा हुआ। दुर्घटना से रेलगाड़ी की इंजन के पीछे की कम से कम पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। जेसीबी के चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।


No comments:

Post a Comment