News

Friday, 3 February 2012

दिल्ली में बिजली हुई महंगी

cleanmediatoday.blogspot.com

दिल्ली  में बिजली हुई महंगी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नयी दिल्ली: 3 फरवरी, (सीएमसी)  राजधानी के लोगों को अब बिजली के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने वितरण कंपनियों की बिजली खरीद लागत को समायोजित करने के लिए दरों में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।
डीईआरसी की सचिव जयश्री रघुरमन ने कहा, हमने तीन माह की अवधि के लिए प्रति यूनिट 5 प्रतिशत का ईंधन मूल्य समायोजन अधिभार लागू किया है। इससे पांच माह पूर्व डीईआरसी ने सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 22 प्रतिशत की वृद्धि की थी। बिजली वितरण कंपनियों एनडीपीएल, बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने दरों में क्रमश: 9.12 प्रतिशत, 10.75 प्रतिशत और 12.43 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी।
उर्जा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिजली उत्पादन कंपनियां आमतौर पर ईंधन की लागत में बढ़ोतरी का बोझ उसके खरीदारों पर डालती हैं, जिससे बिजली की खरीद लागत बढ़ जाती है। यह वृद्धि बिजली की खपत पर लागू होगी, निश्चित शुल्क पर नहीं।


No comments:

Post a Comment