cleanmediatoday.blogspot.com
पटेल के विरुद्ध जाँच नहीं- अजित सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता
पटेल के विरुद्ध जाँच नहीं- अजित सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 3 फरवरी, (सीएमसी) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने शुक्रवार को प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ एयर इंडिया की ओर से किसी जांच का खंडन किया। उल्लेखनीय है कि कनाडा के एक समाचार पत्र में पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पटेल और विमानन कंपनियों के अधिकारियों पर आरोप लगा है कि वर्ष 2006 के एक खरीद मामले में इन्होंने रिश्वत ली।
अजीत सिंह ने कहा कि एयर इंडिया इस मामले में खुद कोई जांच नहीं करेगी। समाचार पत्र में कोई भी कुछ भी लिख सकता है लेकिन जहां तक जांच की बात है उसके लिए कुछ ठोस आधार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पटेल ने कहा है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। मुझे इस बारे में और जानकारी नहीं है।
उन्होंने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री से बात की है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment