cleanmediatoday.blogspot.com
बंगाल में 19 और बच्चो की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता
मालदा: 3 फरवरी, (सीएमसी) पश्चिम बंगाल में शिशुओं की मौत की घटनाएं एक बार फिर सामने आयीं और प्रदेश के दो जिलों मालदा और बांकुरा में पिछले दो दिनों के दौरान 19 बच्चों की मौत हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि बांकुरा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हो गयी जबकि मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नौ शिशुओं की मौत होने की खबर है। बांकुरा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी. कुंडु ने कहा कि बुधवार को चार बच्चों की मौत हो गई थी जबकि गुरुवार को छह शिशुओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क ज्वर, निमोनिया और कम वजन से शिशुओं की मौत हुई।
मालदा के अस्पताल में नौ बच्चों की मौत हो गई। इनमें सात शिशु सिर्फ 15 दिन के थे। अस्पताल के उप प्राचार्य डॉ. एम ए राशिद ने बताया कि अधिकतर बच्चे मालदा जिले के ग्रामीण अस्पतालों से यहां लाए गए थे। ये बच्चे निमोनिया, सेप्टीसीमिया आदि से पीड़ित थे। डॉ. राशिद ने बताया कि नौ और मौत के साथ पिछले 16 दिनों में 125 बच्चों की मौत हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment